जल्द ही कार्य समिति का भी किया जाएगा पुनर्गठन
रोहित कौशल
सुंदरनगर, 10 जून : प्रेस क्लब सुंदरनगर की अहम बैठक रविवार को प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रधान सुरेन्द शर्मा ने कहा कि हमारा प्रेस क्लब सुंदरनगर बहुत पुराना है तथा इसकी गरिमा एवं प्रतिष्ठा हर नए पुराने सदस्यों को बनाये रखनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब सुंदरनगर पहले की भांति समय समय पर सहायता शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब सुंदरनगर से निष्क्रिय सदस्यों को बाहर करके जल्द ही कार्यकारी समिति का भी पुनर्गठन किया जाएगा। बैठक में प्रस्ताव जारी कर सरकार से भी मांग की गई कि पत्रकारों का वर्गीकरण न करते हुए सरकार सभी पत्रकारों को एक समान लाभ दे। साथ में पत्रकारों की सुरक्षा एवं निशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने की भी मांग रखी गयी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अदीप सोनी, रोशल लाल शर्मा, बलविंदर सोढ़ी, पवन देवगन ठाकुर, नितेश सैनी, उमेश भारद्वाज, रोहित कौशल भी उपस्थित रहे।