बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी बोले “मेरे 32 दांत हैं, जो मुह से निकल जाए वह हो जाता है सच”
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,06 जून : बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने एक बार पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र से मंडी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की जीत के लिए खूब पसीना बहाया व दिन रात एक करके 9742 मतों की लीड दिलाकर सुर्खियों में हैं। बल्ह विधानसभा से कंगना रौनोत को कुल 36,238 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को बल्ह से 26,496 मतों के साथ संतोष करना पड़ा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बल्ह विधायक ने मंदिर में कंगना की जीत के लिए विधिवत पूजा अर्चना करते हुए दाढ़ी ना कटवाने का संकल्प लिया था और कहा था कि जब कंगना जीतेगी उसके बाद ही वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे। कंगना की जीत के साथ संकल्प पूरा होने के बाद बुधवार को विधायक ने नेरचौक में अपनी दाढ़ी कटवाई।
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि उनके मुंह में पूरे 32 दांत है और जो वह बोल देते हैं वह सत्य हो जाता है। उन्होंने चुनाव प्रचार के समय कई बार कहा था कि बल्ह से कंगना रनौत को लगभग 36000 से अधिक तथा पूरे संसदीय क्षेत्र से कंगना को 5 लाख से अधिक वोट मिलेंगे। बल्ह विधायक की यह दोनों बातें सत्य साबित हुई। उन्होंने कंगना रनौत को जीत की बधाई दी तथा जीत के लिए पूरे बल्ह की जनता के साथ-साथ अपने हर एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सभी मोर्चों व अपने सभी नेताओं का धन्यवाद किया।