सोहन लाल ठाकुर ने सड़क निर्माण का ग्रामीणों को दिया आश्वासन
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,16 जून :
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ध्वाल के रीड़ा गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर से सुंदरनगर में उनके कार्यालय में मिला व गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर मांगपत्र दिया। ग्रामीणों में पूर्व प्रधान डालू राम, छितरु राम, शंकर राम, चमन, ज्ञान चंद, अमर सिंह, काला राम, बालक राम, रणजीत, रामलाल, संजय, रतन चंद, सुनील, नागराज, सुरेंद्र और रणजीत सिंह सहित अन्यों ने मांग पत्र में बताया कि उनके गांव के सड़क सुविधा न होने से भारी परेशनियां और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सोहन लाल ठाकुर ने ग्रामीणों को गांव के सड़क निर्माण हेतु प्रदेश सरकार और लोक निर्माण मंत्री से स्वीकृति प्रदान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार और लोक निर्माण विभाग का मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाना है, जिसके लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से विकासात्मक कार्यो को पूरा कर रही है। उन्होंने ग्रमीणों को आश्वस्त करवाया की स्वीकृति के साथ जल्द ही सड़क निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।