पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 23 जून :
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरनगर द्वारा पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों ने राजा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की फ़ोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि राजा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का प्रदेश के विकास व उनके नेतृत्व में किए गए अभूतपूर्व विकास को हिमाचल की जनता सदैव याद रखेगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, महामंत्री राज कुमार शर्मा, पार्षद सोम कुमार, राम सिंह, रवि शंकर, राजेश शर्मा, विनोद सोनी, जसवंत पूर्व प्रधान बरतो, हेमचंद शर्मा, बिहारी लाल गोयल, एनपी ठाकुर, विशन चंद शर्मा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुंदरनगर मधुमती और सुनीता महामंत्री सहित अन्य ब्लॉक सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।