Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

पराशर मे पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला

दिनांक 27.06.2024 की शाम को नई दिल्ली से आये एक परिवार के छ: पर्यटकों जिसमे 3 महिलाएं व 3 पुरूष थे, पराशर जाते हुए सेगल के पास सड़क पर गाड़ी की पासिंग को लेकर कुछ स्थानीय युवकों के साथ कहासुनी हुई। इस कहासुनी के बाद जब ये पर्यटक पराशर की तरफ आगे निकल गये तो इन युवकों ने इनका पीछा किया तथा अन्य युवकों को बुलाकर पराशर के पास इनको रोका तथा इनके साथ मारपीट की । मारपीट मे एक महिला व तीन पुरुषों को चोटें आई हैं।

पर्यटकों ने पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पराशर से पनारसा को चले गए थे। जहां से औट थाना की मदद से इनको मण्डी लाया गया तथा जोनल हॉस्पिटल मंडी में इनका मैडिकल करवा कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पधऱ मे मामला दर्ज किया गया है । मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पहचान करके पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कल अदालत में पेश किया जायेगा । मामले मे कुछ अन्य आरोपियों की भी सलिप्तता हो सकती है,जिसकी जांच जारी है। आरोपियों द्वारा घटना मे प्रयोग की गई कार व बोलेरो को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है वह आगे की जांच जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *