वीरेन्द्र ठाकुर बल्ह 5 जुलाई : ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के उप प्रधान ने एक ब्यान देते हुए बताया कि 5 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण श्रीमती लीला देवी पत्नी डिहवा लाल गांव सेरला खाबू ग्राम पंचायत दूसरा खाबू का रिहायशी मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
लीला देवी व उसका परिवार इसी मकान में रहते थे जिन्हे कमला देवी पत्नी सोहन सिंह निवाली सेरला खाबू के घर में शिफ्ट कर दिया गया है। लीला देवी बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखती है तथा बी पी एल परिवार के अन्तर्गत आती है। वहीं लीला देवी को प्रशासन की तरफ से हल्का पटवारी खाबू नीलमणि के द्वारा 10 हजार की शशि फॉरी राहत दी गई