अंशुमन मल्होत्रा (बग्गी) 8 जुलाई : बग्गी सुंदर नगर सड़क पर पंचायत कोट के सुराण्डी के पास एक ट्रक की चपेट में बाइक के आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की खोजबीन मे जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमावार सुबह सवा नौ बजे के करीब एक ट्रक सुंदर नगर से बग्गी की ओर और बग्गी की ओर से एक बाइक सवार सुंदर नगर की ओर जा रहा था तो कोट पंचायत के सुराण्डी के पास वह एक ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गया। ट्रक बाईक चालक को काफी दूरी तक गसीटता हुआ ले गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टायर के नीचे आने से युवक के चिथडे हो गए हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दोनों अपने-अपने रास्ते सही जा रहे थे लेकिन बाइक स्किट होने के कारण बाईक सवार ट्रक के पिछले टायर के नीचे युवक आ गया। जब तक चालक को इस बात का आभास हुआ तब तक् युवक के टायर के नीचे चिथडे हो गए थे।बताया जाता है कि ट्रक चालक ने अपने आप ही पुलिस थाना जाकर सिरेनडर कर दिया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार कि सुबह के समय ट्रक नम्बर एचपी 34D8881 बग्गी की ओर जा रहा था। जबकि बाइक एचपी 32 A2072 सुंदर नगर की ओर जा रही थी। सुराण्डी से थोड़ा आगे बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को नेरचौक मेडिकल कॉलेज नेरचौक मे पोस्ट माटम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान इंदर जीत कुमार् जिसकी उम्र लगभग 32 साल के करीब है जो गोहर के घनेरी गांव का बताया जा रहा है। इंदर जीत पंजाब नेशनल बैंक सुंदरनगर में मेट लाइफ इंसोरेंस के तहत अपनी डियूटी दे रहा था। सुबह ही डियूटी पर जाते समय ही रास्ते पर हादसा हो जाने मौके मृत्यु हो गई। परिजनों को खबर मिलते ही पूरे घनेरी इलाके में मातम छा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज किया। मृतक इंदर जीत कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को छोड़ गया है। मृतक के परिजनों ने निष्पक्ष जाँच की मांग की है।
सोमवार सुबह बग्गी सुन्दर नगर सड़क पर ट्रक और बाईक का हादसा हुआ है। जिसमें बाईक स्वार की मौके पर मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के खोजबीन जारी है।भारत भूषण डी एस पी सुन्दर नगर