पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी पर जड़े आरोप-बोले अधिकारी व कर्मचारी बने हैं हारे व नकारे नेता के कठपुतली
पवन देवगन ठाकुर
नरचौक,18 अगस्त : “प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से असफल हो चुकी है, हालांकि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के लिए व्यवस्था परिवर्तन का प्रलोभन देकर सत्ता हासिल करने के बावजूद इसके मात्र 2 वर्ष में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में बिफल साबित हो चुकी है” यह बात बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने रविवार को रिवालसर में एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारीयों के तबादले कर हर विकास के कार्य को ठप कर दिया गया है। उन्होंने कॉंग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि क्षेत्र के हर अधिकारी उनके हाथ की कठपुतली बनकर रह गए हैं और बंदर बांट कर अपने चहेतों को खुश करने में लगे हैं जबकि लोगों द्वारा पूर्व मंत्री को हरा एवं नकार कर राजनीति से बाहर कर दिया गया है। बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने कहा कि क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग सहित विकास खंड बल्ह के कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बन कर रह गए हैं। लोक निर्माण विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीण सड़कें कब से बंद पड़ी है और विभाग इसकी सुध तक नहीं ले पा रहा है जिसमें डोह गांव की सड़क जो कि 2 साल से बंद पड़ी है और भी ऐसी अनेक सड़के है। जल जीवन मिशन के तहत नलों से लोगों को महरूम किया जा रहा है। बिजली के मीटर सहित नियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों को वंचित किया जा रहा है। वही परिवहन की मनमानी लोगों पर भारी पड़ रही है। जो बस सेवा पूर्व भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही थी उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। स्कूली छात्रों को बस सेवा से वंचित किया जा रहा है। किसान बागवानों की अनुदान पर उपकरण आवंटित किए जाते थे उन्हें पूरी तरह से वंचित कर अपने चहेतों को दिए जा रहे हैं। बरसात के मौसम में पेयजल संकट से रिवालसर के कुछ गांव को जूझना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की योजना, “एक पौधा मां के नाम” के लिए प्रदेश सरकार व वन विभाग पौधे मुहैय्या करवाने में विफल रहे हैं।
बल्ह विधायक ने सरकार एवं विभागीय अधिकारियों को चेताया है कि अगर धरातल पर ठप्प पड़े विकास कार्यों को जल्द शुरू नहीं करवाया गया तो वे जनता के साथ धरने पर बैठ जायेगें।
इस अवसर पर उनके साथ भीखम ठाकुर, कमलेश शर्मा, तेजलाल, तेज सिंह, चमन लाल, यशपाल ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।