“इन्द्र सिंह गांधी तो लोकप्रिय नेता हैं,जनता ने लगातार 2 बार जिताया पर चमन राही बताएं कि वो किस पैंदे के लोटे हैं : जीवन चौहान
गत रोज रिवालसर में पत्रकार वार्ता में दलित पिछड़ा वर्ग के राज्य प्रवक्ता चमन राही ने विधायक बल्ह को कहा था बिन पैंदे का लोटा
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,13 सितम्बर : गत रोज रिवालसर में अखिल भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग के प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस के नेता चमन राही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है तथा अनुसूचित जाति मोर्चा बल्ह मंडल ने कड़ा विरोध जताया है। मोर्चा के अध्यक्ष जीवन चौहान ने चमन राही को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर आपने जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो एससी मोर्चा बल्ह मंडल के द्वारा आपका घेराव किया जाएगा। जीवन चौहान ने कहा कि चमन राही ने प्रधानों के मुद्दे के ऊपर बात की है तो उनको बता दें कि उन मुद्दों के ऊपर जनता द्वारा आरोप लगाए गए हैं तथा उसकी जांच हो रही है। अगर उस जांच को आगे बढ़ाने के आदेश विधायक ने दिए हैं तो क्या गलत किया है। अगर वह लोग बेदाग होंगे तो उनको क्लीन चिट जो जांच अधिकारी है वह देंगे। जीवन चौहान ने चमन राही पर पलटवार करते हुए कहा कि आप उनको क्लीन चिट किस से हैसियत से दे रहे हैं और आपके पास ऐसी कौन सी पावर है। जीवन चौहान ने चमन राही पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा पद या पावर है तो मैं सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, प्रधानों व पंचों से अनुरोध करता हूं कि आप जांच एजेंसी के पास जाने के बजाय चमन राही के पास जाएं जो आपको क्लीन चिट दे देगा। उन्होंने चमन राही से पूछा है कि आपने एक चुने हुए विधायक को “बिन पैंदे का लोटा” किस हैसियत से बोला। उन्होंने कहा कि बल्ह विधायक ने दो बार जीत कर यह साबित कर दिया है कि वे किसी पेंदे के लोटे हैं या जनता के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप कौन से पेंदे के लोटे हैं जो सुंदरनगर विधानसभा से लुढ़कते हुए बल्ह विधानसभा में आ गए हैं। जीवन चौहान ने पलटवार किया कि चमन राही बोलते हैं कि इंदर सिंह गांधी मेरे पास टिकट मांगने के लिए आया था। तो मैं आपसे पूछना चाहता हूं की आप कांग्रेस के कौन से आल्हा कमान या टिकट अपार्टमेंट कमेटी के सदस्य हैं या आप उसके अध्यक्ष है जो आप टिकट बांटते फिर रहे हैं। अगर आपके पास इतनी ही पावर थी तो आज तक आप खुद अपने लिए कहीं से टिकट क्यों नहीं ले पाए। आपने भी तो विधायक बनने के लिए कई पार्टियों के दफ्तरों के चक्कर काटे, लेकिन किसी ने आपको कोई भाव क्यों नहीं दिया। उन्होंने पूछा कि अब आप ही बताएं कि आप कौन से पैंदे के लोटे हैं। विकास कार्यों की बात पर जीवन चौहान ने कहा कि विधायक बल्ह इन्द्र गांधी के पिछले कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बल्ह विधान सभा क्षेत्र में लगभग 7 अरब रुपए के विकास कार्य हुए हैं। बल्ह विधायक ने अपने कार्यकाल में अपनी विधानसभा क्षेत्र में 10 छोटे और बड़े पुल जिनका शिलान्यास भी किया और उद्घाटन करके जनता को समर्पित भी किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ कि बल्ह में मिनी सेक्ट्रेट तैयार हुआ। विधायक के कार्यकाल में एक किसान भवन, चक्कर में डेरी मिल्क प्लांट, पीडी ऑफिस, मेडिकल कॉलेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी, कैंसर हॉस्पिटल, मेक शिफ्ट हॉस्पिटल, 900 मकान, हजारों नल जल जीवन मिशन के तहत और सड़क निर्माण, टायरिंग और उनके विस्तार के लिए बल्ह का नाम हिमाचल में दूसरे नंबर पर था। जीवन चौहान ने कहा कि चमन राही कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं बन सके और अब सूक्खु सरकार के बड़े हितेषी बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह सरकार पूरी तरह से फेल है। इतिहास में आज तक पहली बार ऐसा हुआ की कर्मचारियों को उनका वेतन समय पर नहीं मिला, पेंशनरों को उनकी पेंशन टाइम पर नहीं मिली। जीवन चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल को काला अध्याय के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि चमन राही अपनी हद में रह कर बोले व जिस प्रकार से बहुत ही उत्तेजित होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो मुझे लगता है कि यह आदमी अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। उन्होंने चमन राही को कहा कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आप कर रहे थे मुझे लगता है आपको किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाकर अपना मानसिक इलाज करवाना चाहिए।