पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,13 सितम्बर : शिमला के संजोली में अवैध मस्जिद निर्माण के विरुद्ध में प्रदर्शन कर रहे लोगो के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध और मंडी सहित प्रदेश भर में अवैध मस्जिदों के निर्माण, बाहरी राज्यों से आ रहे घुसपैठियों को शरण देने के विरोध में हिंदूवादी संगठनों द्वारा शनिवार को दोपहर 12 बजे तक सभी संस्थानों से बंद का आह्वान किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुंदरनगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने विरोध स्वरूप दोपहर तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी ने बताया कि क्षेत्र में दूसरे राज्यों से नाबालिगों व अन्य लोगो को अवैध तौर पर ला कर नजदीकी क्षेत्रो में अवैध तरीके से किराए के कमरे में ठहराया जाता है और नाबालिग युवकों व अन्य से बंधुआ मजदूरी करवाई जाती है। वही अवैध रेहड़ी फड़ी, फेरीवालों, जीप व अन्य वाहनों पर माल बेचने वालो की तादाद रोज बढ़ रही है। इसके विरोध में और शिमला में लाठी चार्ज के विरोध में डीजीपी को शिकायत पत्र कॉलोनी थाना के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठीक 11 बजे जीरो चौक कॉलोनी में सभी एकत्रित हो कर वहीं से कॉलोनी पुलिस थाना के लिए रवाना होंगे।