Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोहांडा में किया एड्स बारे जागरूक*

सुंदरनगर 15 अक्तूबर 2024 राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी हिमाचल प्रदेश व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उपमंडल सुंदरनगर के रोहांडा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी/एड्स बारे लोगों को जागरूक किया गया।


सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित कामाक्षा लोक सांस्कृतिक कला मंच बाग शलाना करसोग के कलाकारों द्वारा उपमंडल सुंदरनगर के रोहांडा बाजार में एचआईवी एड्स संक्रमण व रोकथाम बारे नुक्कड़ नाटक और गीत, संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए एचआईवी व एड्स संक्रमण के बारे जानकारी दी। लोगों को बताया कि एड्स संक्रमित व्यक्ति में कई लक्षण सामने आते हैं जैसे बुखार और मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गला खराब होना, रात का पसीना, मुंह के छाले, सूजी हुई ग्रंथियां, दस्त आदि।

एड्स एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ सामान्‍य संबंधों जैसे हाथ मिलाने, एक साथ भोजन करने, एक ही घडे का पानी पीने, एक ही बिस्‍तर और कपड़ों के प्रयोग, एक ही कमरे अथवा घर में रहने, एक ही शौचालय, स्‍नानघर प्रयोग से, बच्‍चों के साथ खेलने से, मच्‍छरों /खटमलों के काटने से यह रोग नहीं फैलता है। बल्कि एड्स एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन सम्पर्क से, एचआईवी संक्रमित सिरिंज व सूई का दूसरों के द्वारा प्रयोग करने से, एचआईवी संक्रमित मां से शिशु में, एचआईवी संक्रमित अंग प्रत्यारोपण से फैलता है।
कलाकारों में चंपा सागर, कौशल्या, विमला, राजू, संजू, हितेंद्र, गड़ाऊ मणि चंद, के एस अत्री, बिट्टू, ठाकुर सेन आदि शामिल रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *