Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

सुंदरनगर में एसडीएम अमर नेगी की अध्यक्षता में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

कार्यक्रम में बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान,तहसीलदार अंकित शर्मा सहित लोक संपर्क विभाग से प्रचार सहायक ऋचा गुलेरिया व सुमित रहे विशेष रूप से उपस्थित

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर,16 नवंबर: उपमंडल सुंदरनगर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर एसडीएम कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने की और इस कार्यक्रम में सुंदरनगर के सभी सम्माननीय पत्रकार सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 की थीम के आधार पर पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें पत्रकार सदस्यों ने अपने-अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार तथा प्रेस क्लब सुंदरनगर के मुख्य सलाहकार व संरक्षक अदीप सोनी को एसडीएम द्वारा सम्मानित किया गया। एसडीएम सुंदरनगर ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की उन्नति और विकास के लिए पत्रकारिता की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकार को समाज का आईना भी कहा जाता है। पत्रकार बिना किसी डर व भेदभाव से सच्चाई को दिखाता है। पत्रकारिता में प्रमाणिक, वास्तविक और सही खबरें सांझा करने से लोगों को भी फायदा होता है तथा प्रशासन को भी समाज की घटनाओं की जानकारी मिलती है जिससे समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के इस भाग दौड़ वाले समय में जिस प्रकार खबरों ने गति पकड़ी है वह बेहद चुनौती पूर्ण व जिम्मेदारी का काम है।

पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिससे पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। पत्रकारिता को जनता की आवाज भी कहा जाता है इसके जरिए ही आम जनमानस की खबरें सत्ता और प्रशासन में बैठे लोगों तक पहुंचती है जिससे वे अपने कार्य को और बेहतर तरीके से कर पाते हैं। इस पर सभी पत्रकारों ने भी अपने अपने विचार सांझा किए।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान, तहसीलदार अंकित शर्मा, प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल शर्मा, सचिन पवन देवगन ठाकुर, लीलाधर शर्मा, रोहित कौशल, वरिष्ठ पत्रकार अदीप सोनी, उमेश भारद्वाज, कुलभूषण चब्बा, देवेंद्र गुप्ता,लोक संपर्क विभाग से प्रचार सहायिका ऋचा गुलेरिया,सुमित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *