पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,16 नवंबर : आगामी 18 नवंबर से जवाहर पार्क सुंदरनगर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस मेले के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि 18 नवंबर को मेले का शुभारंभ पूर्व सीपीएस व पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहनलाल ठाकुर द्वारा किया जाएगा। मेला “नशा मुक्त सुंदरनगर स्वस्थ सुंदरनगर” थीम पर आधारित होगा। इस मेले में विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर, पशुपालन विभाग द्वारा पालतू जानवरों का जांच शिविर शामिल रहेंगे। साथ ही मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें आईसीएसए और बालिका आश्रम की विशेष बच्चियों की प्रस्तुतियां प्रमुख रहेगी तथा 18 नवंबर को लोकगायक खेमू चौहान व 19 नवम्बर को वॉयस ऑफ कार्निवाल कुलदीप कुमार अपनी आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण की देखरेख में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें खो खो, कबड्डी, वाॅलीबाल, लॉन्ग जंप, हाई जंप, रस्सा कस्सी तथा मैराथन दौड़ शामिल रहेगी। मैराथन का आयोजन 19 नवंबर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या के प्रांगण से प्रातः 7 बजे किया जाएगा जिसके लिए पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा। महिलाओं के लिए रस्सा कस्सी प्रतियोगिता 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी जिसके लिए पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा। वहीं बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन नोडल अधिकारी एसएमओ और सीडीपीओ सुंदरनगर की देखरेख में किया जाएगा। 19 नवंबर को होने वाले बेबी शो में 1 से 2 वर्ष, 2 से 3 वर्ष, 3 से 5 वर्ष की तीन श्रेणियों में करवाया जाएगा जिसके लिए पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। बेबी शो में भाग लेने के लिए बच्चे का टीकाकरण कार्ड लाना अनिवार्य है। एसडीएम अमर नेगी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले को देखने आएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं का लाभ उठाएं।