Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

24-25 नवम्बर को बल्ह के कन्सा मैदान में लगेगा 2 दिवसीय रेड क्रॉस मेला: स्मृतिका नेगी

“23 नवंबर सुबह 7 बजे होगी मैराथन दौड़, जो नलसर से शुरू होकर कन्सा मैदान में खत्म होगी” तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत जग्गा ने दी जानकारी

पवन देवगन ठाकुर

नेरचौक,21 नवम्बर :

बल्ह में कन्सा ग्राउंड में 24 और 25 नवम्बर 2024 को रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बहुत सारे इवेंट्स रखे गए हैं। यह जानकारी एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने दी। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से आग्रह किया है कि जो भी वस्तुएं लोग डोनेट कर सकते हैं वह डोनेट करें ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि मेले ने एक ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है तथा साथ ही कुछ इवेंट्स है ऐसे भी होगें जिनके जरिए हम बच्चों को जागरूक करना चाहते हैं कि वह नशे से दूर रहे जो हमारी थीम भी है “नशा मुक्ति मंडी-स्वस्थ मंडी”। एसडीएम बल्ह ने बताया कि हमने पावर लिफ्टिंग का इवेंट भी रखा है उसमें बहुत सारे कैटेगरी के बच्चे आएंगे जिनके लिए कैश अवार्ड भी रखे हैं। साथ में मैराथन भी है जिसमें आकर्षक इनाम रखे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस तरफ आए और मोटिवेट हो। उन्होंने कहा कि हमने कोशिश की है कि जो महिलाएं खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाती है वह अपने बच्चों के साथ आए और अपने टैलेंट को शो करें। हमने महिला मंडल के लिए भी कंपटीशन का आयोजन किया है जिसमें रस्साकस्सी, मटका फोड़ जैसे कंपटीशन भी रखे गए हैं। हर कंपटीशन में हमने छोटी सी एंट्री फीस भी रखी है जिससे हम कुछ फंड जनरेट कर सकें। इसी के साथ हमने कुछ कलाकारों से भी रिक्वेस्ट की है कि वे निःशुल्क हमारे पास आकर इस मेले में अपना सहयोग दें जिसमें बहुत से कलाकारों द्वारा मेले में हो रही सांस्कृतिक संध्याओं के लिए अपनी प्रस्तुति देने की हामी भरी है। वहीं एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने जनता से आग्रह किया है कि सभी बढ़ चढ़कर परिवार सहित इस मेले में आएं और इसको अपनी सहभागिता से सफल बनायें।

वहीं तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत जग्गा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा एक मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुरुष और महिलाएं दो अलग-अलग श्रेणियां में भाग ले सकते हैं। यह मैराथन नलसर से सुबह 7 बजे कन्सा ग्राउंड तक होगी जिसमें कैश प्राइज भी प्रशासन की ओर से रखे गए हैं। उन्होंने सभी बल्ह के लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है जिसके लिए अपना आधार कार्ड कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने फोन नंबर के साथ जमा करवा सकते हैं जिसके लिए एंट्री फीस मात्र 100 रुपये रखी गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *