51 वाहनों के चालान काट 16 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला,11 वाहन किए कंपाउंड
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,22 नवम्बर: सुंदरनगर थाना पुलिस ने तेज रफ्तार वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए पुंघ से जड़ोल तक शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर लगाए नाके के दौरान स्पीडोमीटर से वाहनों की गति की जांच कर 51 वाहन चालकों के चालान किए और 11 वाहनों को कंपाउंड किया गया। यातायात प्रभारी कृष्ण नेगी की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने वाहन चालकों से 16 हजार 500 रूपये की जुर्माना राशि भी वसूली है। इसके साथ 11 वाहनों को कंपाउंड भी किया है। यातायात पुलिस के प्रभारी कृष्ण चंद नेगी ने अपनी टीम की अगुवाई में मुख्य आरक्षी देवराज सैनी, राजकुमार, तुले राम, राजीव कुमार व रूपलाल के साथ शुक्रवार को पुंघ से लेकर जड़ोल तक विभिन्न स्थानों पर अपने स्पीड मीटर के साथ नाका लगाया था।
वहीं डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से कई हादसे पेश आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऐसी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी तथा बेलगाम व तेज रफ्तार वाहन चालकों पर ऐसा शिकंजा ट्रैफिक पुलिस कसेगी।