Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

मैराथन दौड़ में बुजुर्गों ने भाग लेकर युवाओं को दिया नशा मुक्त रहने का संदेश

वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र कुमार ने हासिल किया मैराथन में प्रथम स्थान

धर्मपुर क्षेत्र तक के प्रतिभागियों ने दौड़ में लिया हिस्सा

पवन देवगन ठाकुर

नेरचौक,23 नवम्बर : शनिवार को उप-मंडलाधिकारी बल्ह द्वारा रेड क्रॉस मेला के अंतर्गत एक भव्य मैराथन/दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन को रेड क्रॉस संस्था के जिला सचिव ओ.पी. भाटिया व उप-मंडलाधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी द्वारा हरी झंडी दिखा शुभारंभ किया गया। मैराथन में तीन श्रेणियाँ रखी गई थी जिसमें वरिष्ठ नागरिक, पुरुष व महिला प्रमुख थी। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि इस मैराथन/दौड़ का उद्देश्य समाज में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशे से दूर रखना और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को फिटनेस की ओर प्रेरित करना था। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके। वहीं, युवाओं के लिए पुरुष और महिला श्रेणियां आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रेड क्रॉस मेला के तहत इस मैराथन का आयोजन समाज में सामूहिकता और एकता का संदेश देने के साथ-साथ रेड क्रॉस के उद्देश्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी किया गया। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने इस मैराथन के माध्यम से सभी से अपील की कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने के लिए आगे आएं। इस मैराथन में वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में प्रथम स्थान पर राजेंद्र कुमार, द्वितीय आर. सी. चौहान तथा तीसरे स्थान पर रोशन लाल कपूर रहे।

महिलाओं में पहले स्थान पर मानसी ठाकुर, द्वितीय आकांक्षा तथा तृतीय अंजना रही। वहीं पुरुष वर्ग में हटगढ़ पाली के रमेश कुमार प्रथम, राहुल दूसरे तथा धर्मपुर के अनिल कुमार ने तीसरा स्थान पाया। बता दें कि इस मैराथन की सारी जिम्मेदारी तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत जग्गा को सौंपी गई थी जिसको उन्होंने बखूभी निभाया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *