Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान में पूर्व छात्र मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने की समारोह की अध्यक्षता वहीं विधायक राकेश जम्वाल रहे वशिष्ठ अतिथि

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर,24 नवम्बर : तकनीकी शिक्षा,नगर नियोजन, आवास, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में आयोजित पॉलिटेक्निक पूर्व छात्रसंघ (एसपीएसए) की तृतीय पूर्व छात्र मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कार्यक्रम में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया ।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर पुष्प माला पहना कर अनावरण किया तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र मिलन समारोह बहुत महत्वपूर्ण है। ऐेसे कार्यक्रमों से पूर्व छात्रों को सालों बाद शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से मिलने का अवसर उपलब्ध होता है तथा पिछले वर्षों में कॉलेज में हुए विभिन्न परिवर्तनों को देखने का भी मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ से जुड़े जो वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्होंने समाज की समस्याओं का समाधान में सहयोग किया है तथा वे हिमाचल के विकास के लिए जीवन भर सेवाएं दे रहे है। किसी भी संस्थान के लिए पूर्व छात्र ब्रांड एंबेसडर होतें हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ विभिन्न सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये भेंट किए। उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक पूर्व छात्र संघ सुंदरनगर के विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। कार्यक्रम में बहुतकनीकी संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए तथा विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ यादों को ताजा किया। कार्यक्रम में बहुतकनीकी संस्थान सुन्दरनगर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर निदेशक, तकनीकी शिक्षा विभाग अक्षय सूद, संयुक्त निदेशक दिनेश शर्मा, प्रिंसिपल, बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर अनिता जोशी, प्रिंसिपल बहुतकनीकी संस्थान उदयपुर मीना गुलेरिया, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष ई. एन. के. प्रार्थी, महासचिव ओपी राही सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *