बल्ह में दो दिवसीय रेडक्रॉस मेला शुरू
पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं की गईं आयोजित
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक 24 नवंबर : बल्ह में आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय रेडक्राॅस मेले का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने किया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस मेला, करुणा, सेवा भावना से जुड़ा उत्सव है। मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की अध्यक्ष एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर आयोजन उनके लिए भी प्रेरित करने वाला रहेगा। उन्होंने रेड क्रॉस से जुड़े लाइफटाइम मेंबरज को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों व शिक्षण संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टालों का उद्घाटन कर अवलोकन किया और सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए हमेशा सहयोग करने की आशा जताई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके उपरांत विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों तथा महिला मंडलों एवं आईसीडीएस से जुड़ी महिलाओं, वुशु अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश कर अपनी संस्कृति की झलक को पेश किया।
अगर आप हैं तो रेड क्रॉस मेला है बोली एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी
बल्ह रेड क्रॉस मेले की चेयरपर्सन एवं एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने कहा कि अगर आप हैं तो रेड क्रॉस मेला है। उन्होंने रेड क्रॉस से जुड़े लाइफटाइम मेंबर की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा की भावना से जुड़े लोगों की भावनाओं के कारण ही यह मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है उनका सहयोग अविस्मरणीय रहेगा जो की प्रदेश सहित देश में अक्षम पीड़ित को सहयोग करने में लाभकारी साबित होगा।
कैप्टन सेवक सिंह ने रेड क्रॉस को दिए 1 लाख रुपये
समाजसेवी कैप्टन सेवक सिंह ने रेड क्रॉस समिति को ₹ एक लाख का सहयोग प्रदान किया और उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़कर पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। तथा कहा कि अपनी ईमानदार सेवाओं की कमाई वह जनता की सेवा में लगाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने रेड क्रॉस को ₹ एक लाख भेंट किया है तथा आने वाले समय में भी जब तक उनका जीवन है सहयोग करते रहेंगे।
मेले का मुख्य आकर्षण डॉग शो और रक्तदान शिविर रहा
बल्ह में आयोजित रैड क्रॉस मेले में डॉग शो का आयोजन किया गया जिसमें मीडियम बडी श्रेणी में स्कूली प्रथम, टॉक्सिक द्वितीय तथा माऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।