तहसीलदार अंकित शर्मा व प्रसिद्ध समाजसेवी जय सिंह ठाकुर ने नवाजे होनहार छात्र
प्रसिद्ध समाजसेवी जय सिंह ठाकुर ने बच्चों के कार्यक्रम एवं स्कूल को भेंट की 61,000 रुपये राशी
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 25 दिसम्बर :
उपमंडल सुंदरनगर स्थित आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही का दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। अंतिम दिन तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तो वहीं उनके साथ जे.एम.एम. इंफ्राकॉन के प्रबंध निदेशक व प्रसिद्ध समाजसेवी जय सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए I

स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों व बच्चों ने पटाखे फोड़कर व फूल मालाओं के साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों को स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र भारती एवं स्कूल के प्रबंध निदेशक कर्म सिंह ठाकुर ने शॉल, टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि तहसीलदार अंकित शर्मा ने बच्चों को मोबाइल व नशों से दूर रहने की अपील करते हुए जागरूक किया तथा बच्चों व स्टाफ टीचर्स की खूब तारीफ की। वहीं विशिष्ट अतिथि जे.एम.एम. इंफ्राकॉन के प्रबंध निदेशक जय सिंह ठाकुर ने बच्चों को पढ़ाई व खेलों की तरफ ज्यादा ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों को अपने स्कूली बैग अधिक भारी लगते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर आज इस बोझ को झेल गए तो आगे जीवन में कभी कोई बोझ नहीं झेलना पड़ेगा तथा जिंदगी बहुत ही सुखद, सरल व खुशहाल होगी।

जय सिंह ठाकुर ने बच्चों से आह्वान किया कि वह शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि सफल इंसान बनकर नौकरी देने के लिए ग्रहण करें। वहीं जय सिंह ठाकुर ने बच्चों के कार्यक्रम को खूब सराहा तथा स्कूल के प्रिंसिपल व स्टाफ की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम व स्कूल प्रबंधन को 61,000 रुपये की सहयोग राशि भी भेंट की। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, नशे के विरुद्ध नाटक, मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव, पहाड़ी नाटी, गीत, पंजाबी भांगड़ा, जूडो कराटे आत्मरक्षा, एकल व समूह गान जैसे कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन ढंग से पेश कर पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। माता-पिता पर आधारित “बागवान” कार्यक्रम बच्चों ने बहुत ही मार्मिक ढंग से पेश किया जिसे देखकर मुख्य अतिथि सहित पंडाल में बैठे हर एक दशक की आंखें नम हो गई।

मुख्य अतिथि अंकित शर्मा व जय सिंह ठाकुर ने अपने कर कमलों से होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया। कक्षा में अव्वल रहने वाले बच्चों में कक्षा एलकेजी से प्रथम शिवांश, विवान ठाकुर व अक्षिता, द्वितीय आदर्श ठाकुर व तृतीय सौम्या, पल्लवी, अलीशा, जीविका शर्मा व शिवांशी ठाकुर रही। कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान पर मृदुल, द्वितीय शिवांश व तृतीय मयंक रहे। कक्षा पहली में प्रथम काव्य व शिवांगी, द्वितीय आरुषि, तृतीय प्राणिक व लब्बू रहे। कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान आयुष व ऋषिका, द्वितीय स्थान मौलिक व तृतीय स्थान अनमोल ठाकुर ने हासिल किया।

वहीं तीसरी कक्षा से प्रथम अनन्य व शगुन, द्वितीय मौलिक व तृतीय अदिति रहे। चौथी कक्षा में प्रथम मोक्षिका, द्वितीय विधि व तृतीय स्थान पर अदिति रही। पांचवी कक्षा में प्रथम शिवम, द्वितीय आदर्श, तृतीय आकाश तो वहीं छठी कक्षा में प्रथम राधिका, द्वितीय अंजली व तृतीय स्थान पर वर्षा रही। सातवीं कक्षा में प्रथम प्रार्थना, द्वितीय दिवांश, तृतीय अंशिका व सानिध्य तथा आठवीं कक्षा में प्रथम कोमल, द्वितीय अक्षरा व तृतीय कृतिका रही। नौवीं कक्षा में प्रथम शगुन, द्वितीय कृतिका व तृतीय इशिता तो दसवीं कक्षा में पहला स्थान तनीषा, द्वितीय तरुण व तृतीय स्थान पर मुस्कान रही। सभी होनहारों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन के एम.डी. कर्म सिंह ठाकुर व प्रिंसिपल वीरेंद्र भारती ने सफल आयोजन के लिए अपने कर्मठ स्टाफ, क्षेत्र की जनता, अभिभावकों तथा अतिथियों सहित बच्चों का हार्दिक आभार प्रकट किया।

