*पवन देवगन ठाकुर*
*सुंदरनगर, 30 मार्च।* सुंदरनगर मे 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय देवता मेला को लेकर उप-मंडलाधिकारी कार्यालय के सभागार में मेलों की तैयारियों को लेकर एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने की।
उप-मंडलाधिकारी सुंदरनगर
ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय देवता मेला 2022 इस वर्ष 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। मेले मे सुकेत के लगभग 200 देवी देवता शिरकत करेंगे। 6 अप्रैल को पहली शोभा यात्रा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर की अगुवाई में निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में 15 से 20 देवी देवताओं का एक दल बनाए जाएगा। प्रत्येक दल में लगभग 200 लोग शामिल होंगे। साथ ही लगभग 5000 लोगों की इस शोभायात्रा को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए प्रत्येक दल के साथ पुलिस कर्मी और प्रशासन के सेक्टर ऑफिसर भी साथ रहेंगे।
यह शोभा यात्रा सुखदेव वाटिका से जवाहर पार्क सुंदरनगर मेला ग्राउंड तक चलेगी।
*शोभा यात्रा के दौरान बिना अनुमति ना लगाएं जाएं खाने-पीने के स्टाल या छोटी दुकानें।*
उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति रास्ते में खाने पीने की दुकानें या स्टॉल ना लगाएं। यदि कोई व्यक्ति दान और खाने-पीने की छोटी दुकानें या स्टॉल की व्यवस्था करना चाहता है तो उसे पहले सुंदरनगर प्रशासन को सूचित करके अनुमति लेनी होगी। उन्होंने आग्रह किया कि मेले के दौरान नियंत्रित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर सुंदरनगर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षा रक्षा धीमान, तहसीलदार रवीश चंदेल, सुंदरनगर नगर परिषद के समस्त पार्षद गण, सुंदरनगर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी करुण भरमोरिया, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, सुंदरनगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, सुकेत देवता कमेटी के प्रतिनिधि के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।