*पवन देवगन ठाकुर*
6 अप्रैल 2022 से आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला इस बार दो वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि मेले मे देवी देवता पैदल यात्रा कर मेले मे पहुंचते है। देव कारदारो के लिए यात्रा तथा सुबह के भोजन के लिए स्थानीय लोग तथा देव समितियां सहयोग करने आगे आ रही है। मेले के दौरन 25 वर्षों से पुरातन सुकेत देवता समिति, भोजपुर, सुरेंद्र सेन जी, मनाली सविटस, देवी कामाक्षा मंदिर कमेटी जयदेवी, देवता कमेटी चांबी, सुन्दरनगर, देवी शितला मंदिर कमेटी भौण, संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुन्दरनगर, महामाया लंगर कमेटी सुन्दरनगर लगातार लंगर एवं खानपान की व्यवस्था करती आ रही है।
इस वर्ष से सुन्दरनगर के दौड़ाधार की देवी चामुण्डा हाटेशवरी मंदिर कमेटी ने 40 किलो चावल तथा 5 किलो दालें, डॉ सचिन गोयल, डिन एकेडमिक अभिलाषी विश्वविद्यालय ने 25 किलो चावल, आज सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान को प्रदान किए। वहीं आदित्य गुप्ता जी, कोयला फलोर मील भी देवी देवताओं के कारदारो की भोजन व्यवस्था के लिए आगे आए है।