नशे व अवैध खनन पर कसी जाएगी नकेल
ढांगूपीर – अखिल शर्मा
जिला कांगड़ा के सीमावर्ती चौकी ढांगू पीर का पदभार चौकी प्रभारी राजपाल ठाकुर ने संभाल लिया है राजपाल ठाकुर ने कहा की एसएसपी के दिशा निर्देशों अनुसार नशे व अवैध खनन करने वालों को किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जाएगा चौकी प्रभारी ने ढांगू पीर बाजार के
दुकानदारों और व्यापारियों से एक बैठक की उन्होंने कहा कि बाजार में कोई भी किसी भी दुकान पर नशा ना बेचे और ना ही शराब पिलाए नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस बैठक में यातायात नियमों की भी पालना करने के बारे में उपस्थित दुकानदारों व्यापारियों को जागरूक किया