इंदौरा / अखिल शर्मा
इंदौरा – राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में NSUI की मीटिंग रखी गई जिसमे NSUI कमेटी के मेंबर्स को जोड़ा गया और उन्हें NSUI की जानकारी दी गई , इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष अशोक ने NSUI के मेंबर्स को संबोधित किया और उन्हें आने वाली परीक्षाओं की ओर फोकस करने के लिए कहा। NSUI प्रेसिडेंट योवन ठाकुर ने इस अवसर पर कॉलेज में एकता बनाए रखने तथा उचित प्रब्ध ओर लड़कियों की सुरक्षा की बात की। वही वाइस प्रेसिडेंट साजन गुलरिया ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य होता है एकता बनाए रखना और एकजुट होकर हर काम को करना वही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में पढ़ने वाला लक्ष्य कुमार जो कि इन दिनों ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहा है जिसका ऑपरेशन होना अतिअबशक है उसके लिए अधिक से अधिक डोनेशन और सहायता प्रदान करे । इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी लक्ष्य ने सभी से सहायता की मांग की । इस मौके पर NSUI के समस्त मेंबर्स उपस्थित रहे। इसकी अध्यक्षता पीटीए अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार द्वारा की गई।