इंदौरा / अखिल शर्मा
इंदौरा – शिक्षा खंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते मैत्री पब्लिक स्कूल शेखुपुर में पहली कक्षा में पढ़ने वाले हार्दिक ठाकुर ने अध्यापिकाओं द्वारा दी गई शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया, हार्दिक ठाकुर ने छोटी सी उम्र में अपने अध्यापकों द्वारा कही गई बात को दिमाग में बिठा लिया और स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाकर एक प्लास्टिक की बोतल को काटकर पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध कर दिया और पक्षियों को छाया देने के लिए पेड़ भी लगाया। इस मौके पर हार्दिक ठाकुर की माता रेनू देवी ने बताया कि जब हार्दिक स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंचा तो उसने प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसे रस्सी बांधकर पेड़ पर टांग दिया और उसमें पानी भर दिया जब इस बारे हार्दिक ठाकुर से पूछा गया कि यह तुम क्या कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि वह अपने अध्यापिकाओं के कहे अनुसार गर्मी के मौसम के चलते पक्षियों के लिए पानी रख रहे हैं इस बात को सुनते ही उसकी मां खुश हो गई और उन्होंने स्कूल के अध्यापिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ ऐसी शिक्षा होनी भी जरूरी है ताकि बच्चों को प्रकृति के बारे भी जानकारी होनी चाहिए। वही स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्र प्रभा ने हार्दिक ठाकुर द्वारा किए गए सहारनिए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर एक छोटा बच्चा प्रकृति के लिए इतनी समझ रखता है तो वह कबीले तारीफ है और इन सब बातों का श्रेय उनके स्कूल में शिक्षा देने वाले सभी अध्यापिकाओं जो जाता है जो बच्चो को ऐसा ज्ञान प्रदान करते है।
पहली कक्षा में पढ़ने वाले हार्दिक ठाकुर ने किया प्रकृति को बचाने के लिए सभी को जागरूक।
हार्दिक ठाकुर द्वारा सहारनीय कार्य करने पर स्कूल के चेयरमैन अंग्रेज भारद्वाज ने हार्दिक ठाकुर को शाबाशी देते हुए कहा की पहली कक्षा में पढ़ने वाले हार्दिक ठाकुर ने ऐसा कार्य करके आपने माता पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया है और कई लोगों को प्रकृति को बचाने का संदेश भी हार्दिक द्वारा मिला है , इस मौके पर उन्होंने कहा हार्दिक ठाकुर को इस सहरनीय कार्य के लिए स्कूल में जरूर समानित किया जाएगा ताकि भविष्य में भी हार्दिक ठाकुर ऐसे अच्छे कार्य करता रहे।