इंदौरा / अखिल शर्मा
इंदौरा : इंदौरा थाना से मात्र 400 मीटर दूरी पर एक डिजायर कार बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक को चोटें लगी हैं जिसे स्थानीय लोग प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले गए।
हादसे के दौरान कार की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया किंतु तुरन्त फ्यूज न उड़ने से शॉर्ट-सर्किट हो गया, जिससे नजदीक की झाड़ियों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैलने लगी तो 9 एफओडी कन्दरोड़ी व फायर स्टेशन जसूर से पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति ही हादसे का कारण रही है। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।