*पवन देवगन ठाकुर*
(मुख्य संपादक)
सुन्दरनगर: एनएसयूआई एमएलएसएम इकाई सुंदरनगर के अध्यक्ष अतुल ठाकुर व महासचिव अनित जसवाल ने संयुक्त प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । प्रदेश में पिछले 4 वर्षो में जितनी भी परीक्षाएं हुई है सभी में फर्जीवाड़ा सामने आया है । पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रद्द होना इसका ताजा उदाहरण है । इससे कुछ दिनों पहले ही जेओए आईटी का पेपर लीक हो चुका है । इसके साथ ही पटवारी व परिचालक की परीक्षा का पेपर भी लीक हो चुका है । इस प्रकार की घटनाओं से सरकार की कार्यप्रणाली संदेह में है ।
परीक्षाओं को निष्पक्ष ढंग से करवाना सरकार की जिम्मेवारी है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेवारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम है । युवाओं का भविष्य बेरोजगारी और अंधकार में जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के कृत्यों द्वारा अपने चहेतों को नौकरियां दिलाना चाहती है ।
इस प्रकार की घटनाएं सामने आने से दिन रात मेहनत करने वाले बेरोजगार युवा अपने आप को हताश महसूस कर रहे है । वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कोई भी परीक्षा ऐसी नहीं है जो निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई हो । उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आना दुर्भाग्य की बात है। इन प्रकरणों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए।