अखिल शर्मा
कोरोना काल के बाद अब दंगल कमेटियों ने दंगल करवाना शुरू कर दिए हैं हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील इन्दौरा के अंतर्गत पड़ते गांव मन्दोली की दंगल कमेटी इस बार लगभग 25 लाख का दंगल करवाने जा रही है जिसमें देश व विदेश के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे।
दंगल कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 23 मई को अंतरराष्ट्रीय गायक फिरोज खान सुबह 11 बजे से 2 बजे तक अपनी प्रस्तुति देंगे उसके बाद जो भी पहलवान कुश्ती करना चाहता है उनकी कुश्ती करवाई जाएगी और 24 मई को सिर्फ जिन पहलवानों को कुश्ती के लिए बुलाया है सिर्फ उनकी ही कुश्तियां करवाई जाएंगी।
वहीं दंगल कमेटी के सदस्य जर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बर्ष लगभग 25 लाख के करीब कुश्तियां करवाई जाएगी और सभी इलाका निवासियों को सादर आमंत्रण है आप सभी बाबा लखदाता दंगल मन्दोली देखने जरूर आएं।