कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय ने लोगों से की स्वच्छता बनाए रखने की अपील
प्रदीप चंदेल श्री नैना देवी जी
आज नयना देवी नगर परिषद ने उपायुक्त पंकज राय के दिशा निर्देशानुसार नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय की अध्यक्षता में एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत नयना देवी शहर के साथ सीमा पर सटा गाँव घवांडल की पहाड़ियों में पडा कचरे को साफ़ किया तथा जनता को स्वच्छता का एक संदेश दिया। इस स्वच्छता अभियान में प्लास्टिक के बैगों में कचरा इकट्ठा किया। पत्रकारों को जारी एक विज्ञप्ति में कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय ने बताया कि जी की पहाड़ियों में कचरा या तो श्रद्धालू फैंकते हैं या मन्दिर न्यास के कर्मचारी परन्तु फिर भी नगर परिषद ने जिम्मेदारी निभाते हुए तथा जिलाधीश के निर्देशानुसार पहाडी में पड़े कचरे को साफ़ किया जिसे न्यास को या घवांडल पंचायत को करना चाहिए था इस प्लास्टिक के ठोस कचरे के निष्पादन हेतु नगर परिषद श्री नयना देवी जी ने प्लास्टिक को इकट्ठा कर अपने डंपिंग साईट में डाला जिसे बाद में निष्पादन हेतु भेजा जाएगा। कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अगर इस कचरे का निष्पादन नही किया गया तो इसका कितना दुष्परिणाम होगा तथा इसका असर मानवता के जीवन पर पडेगा। उन्होंने कहा की नगर परिषद को स्वच्छ रखना ही हर नागरिक का कर्तव्य है तथा स्वच्छता में ईश्वर निवास करता है परन्तु यहाँ तो माता जी का दरबार है तथा यहाँ पर स्वच्छता का होना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी अपना कूड़ा करकट डस्टबिन में डालें जिसे नगर परिषद का कर्मचारी स्वयं उठा लेगा।
उपायुक्त के आदेश के बाद नगर परिषद ने घवांडल की पहाड़ियों से उठाया कचरा

