नेता प्रतिपक्ष व हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश अग्निहोत्री ने माता श्री नैना देवी जी के दर्शन करने के बाद सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदीप चंदेल श्री नैना देवी जी
आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष कांग्रेश के दिग्गज नेता मुकेश अग्निहोत्री परिवार सहित माता जी के दरबार में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने विधिवत रूप से माता जी की पूजा अर्चना की उसके पश्चात उन्होंने प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली व कन्या पूजन किया पुजारियों द्वारा उन्हें माताजी की चुनरी भेंट स्वरूप दी गई तथा मंदिर न्यास की ओर से उन्हें माता जी की फोटो भेंट की गई।
उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश सरकार से यह जानना चाहता हूं कि पिछले 4 साल से माता श्री नैना देवी जी के पौराणिक मंदिर में मंदिर अधिकारी नियुक्त क्यों नहीं किया गया।
तथा उन्होंने पुलिस भर्ती को लेकर भी सरकार को को आड़े हाथों लेते हुए कहा की प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने जांच के लिए सीबीआई को हिमाचल प्रदेश में आने ही नहीं दिया।
और उन्होंने कहा कि इस सरकार और मुख्यमंत्री को केवल दो ही बातों के लिए जनता द्वारा याद किया जाएगा एक तो नौकरी में बेचने वाली मुख्यमंत्री के रूप में और दूसरा हेलीकॉप्टर वाले मुख्यमंत्री के रूप में
तथा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब मॉडल हिमाचल में लाने की बात करते हैं और उनके दिल्ली और पंजाब दोनों ही सरकारों के स्वास्थ्य मंत्री जेलों में बंद हैं