गर्भवती महिलाओं तथा विकलांगों को मुफ्त उपलब्ध करवाएगी कंपनी सुविधा
प्रदीप चंदेल श्री नैना देवी जी
श्री नैना देवी रोपवे अब श्रद्धालुओं को मंदिर के मुख्य द्वार तक लेकर जाएगा क्योंकि इसके विस्तारीकरण की योजना चल रही है जिसके तहत 5 मिनट में श्रद्धालु माता के मुख्य द्वार तक पहुंच सकेंगे
इस योजना की महत्वपूर्णयह बात यह है कि इसमें विकलांग श्रद्धालुओं और गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री सुविधा होगी और एक बार श्रद्धालु इसमें बैठेंगे और सीधा मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच जाएंगे
पिछले लगभग 25 सालों से कोलकाता की कंपनी गणपति रोप वे के द्वारा यहां पर माता के दरबार में रोपवे चलाई जा रही है
हालांकि पहले श्रद्धालुओं को मुख्य सड़क से लेकर गुफा तक लेकर आती थी लेकिन अब श्रद्धालुओं को माता के मंदिर तक जोड़ने का प्लान तैयार किया गया है
इसकी प्रेजेंटेशन जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय को कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा दी गई है
कोलकाता से आए कंपनी के प्रतिनिधि शांतनू ,पुष्न जीत, मोहता और जरनैल सिंह ने बहुत ही बढ़िया ढंग से अपनी प्रेजेंटेशन मंदिर न्यास की महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों के समक्ष पेश की
उन्होंने कहा कि उनका यह रोपवे पिछले कई सालों से यहां पर कार्यरत है और बिना किसी घर दुर्घटना के बखूबी चलाया जा रहा है
उन्होंने कहा कि कोलकाता की इस कंपनी ने शुरू से ही सबसे रोप बे चालू किया है अपंग श्रद्धालुओं के लिए फ्री सुविधा प्रदान कर रही है
इसके अलावा गाड़ियों के लिए फ्री पार्किंग की व्यवस्था भी है साफ सुथरा स्वच्छ वातावरण पीने के पानी की जगह जगह व्यवस्था इसके अलावा कंपनी के द्वारा शुद्ध वैष्णो भोजनालय की व्यवस्था भी की गई है
ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए
उन्होंने कहा कि जिलाधीश बिलासपुर को प्रेजेंटेशन दी गई है और उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि एसडीएम श्री नैना देवी से जगह की वेरिफिकेशन करके आगामी कार्रवाई अमल में लाएं
कंपनी ने आशा प्रकट की कि उनका यह प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद 1 वर्ष के अंदर सफलतापूर्वक तैयार होगा और माता नैना देवी के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा बनकर उभरेगा