Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

श्रावण अष्टमी मेले के लिए सज गया मां नैना देवी जी का दरबार

मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण: पंकज रॉय

श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जिलाधीश ने लिया जायजा

प्रदीप चंदेल श्री नैना देवी

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मंदिर न्यास और जिला प्रशासन के द्वारा श्रावण मेला के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल विद्युत लोक निर्माण परिवहन चिकित्सा पुलिस विभाग के द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है

श्री नैना देवी रोपवे बे रज्जू मार्ग भी मेला के दौरान सुबह 7:15 बजे से लेकर रात 9:15 बजे तक चलेगा रोपवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं के लिए फ्री पार्किंग की व्यवस्था उचित पानी की व्यवस्था इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था की गई है यह जानकारी रोप बे के प्रतिनिधि जरनैल सिंह ने पत्रकारों को दी

विख्यात तीर्थ स्थल श्री नैना देवी जी ने श्रावण अष्टमी के मेले 29 तारीख से शुरू हो रहे हैं सावन मेले के दृष्टिगत नैना देवी क्षेत्र को सुरक्षा प्रबंध को मजबूत कर दिया गया है तथा श्री नैना देवी मंदिर को जोड़ने वाली सभी लिंक रोड़ मैं मैं सुरक्षा प्रबंध मजबूत कर दिए गए हैं

 

पहली बार क्षेत्र में आवंटित 9 सेक्टरों में 18 सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जबकि सेक्टर 1 से 5 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है नैना देवी मे श्रावण अष्टमी के मेलों को सफल बनाने के लिए मंदिर न्यास ने अतिरिक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी को अस्थाई रूप से नियुक्त कर लिया गया है जो कि अधिकारियों के दिशा निर्देश के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखेंगे वहीं सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाले नगर परिषद ने भी अपनी जिम्मेवारी पूरी तरह से संभाली है तथा 100 से ज्यादा सफाई कर्मचारी चारों तरफ मंदिर के परिसर एवं बाहर गलियों नालियों में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखेंगे तथा समय-समय पर छिड़काव चूना तथा फिनायल का करते रहेंगे प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिलाधीश पंकज राय ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है क्योंकि इस बार मेले भरी बरसात में है ऐसे में सभी विभाग को आदेश हुआ है कि वह सभी पहलुओं पर सतर्कता से कार्य करें तथा अनियमितता वर्तने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा स्वास्थ्य सुविधा में 6 स्वास्थ्य उप केंद्र लगाए गए हैं जो कि 24 घंटे यात्रियों की सुविधा के लिए दवाइयां मुहैया करवाएंगे वही क्यू आर टी की गाड़ियां भी आपातकालीन के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है मंदिर में आगनेय शस्त्र लेने पर प्रतिबंध रहेगा वही मंदिर के अंदर कड़ाह प्रसाद तथा नारियल चढ़ाने पर भी रोक रहेगी यात्रियों को फ्लाईओवर के माध्यम से माता के दर्शनों के लिए भेजा जाएगा वही वापसी में पोडियों

के रास्ते श्रद्धालु जा सकेंगे भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार ड्रोन कैमरे का भी पुलिस प्रयोग करेगी श्री ठाकुर ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से हर सेक्टर पर प्रशासन नजर रखेगा तथा भीड़ बढ़ने पर वह कंट्रोल रूम से दिशा निर्देश जारी करेगा हर सेक्टर में अधिकारी बाकी टाकी की मदद से सेक्टरों का हाल जानेंगे तथा भीड़ नियंत्रित करने के लिए दिशा निर्देश जारी करेंगे नैना देवी के पुलिस अधिकारी पूर्ण चंद ने बताया कि इस बार 1200 पुलिसकर्मी व्यवस्था को संभालेंगे तथा समय अनुसार पुलिस वाकी टाकी की माध्यम से भीड़ का जायजा लेते रहेंगे वर्ष में चलने वाले इस महापर्व के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है तथा सभी व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं नैना देवी में लंगर सेवा दलों ने भी अपने अपने भवनों में लंगर लगाने की व्यवस्था आरंभ कर दी है तथा 29 जुलाई से माता के श्रद्धालु एक बार फिर माता जी के चरणों में हाजिरी लगाकर अपनी मनोकामना पूरी करेंगे व्यवस्था पर पूरी नजर रखने के लिए जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय तथा एसपी बराबर आते जाते रहेंगे ।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *