असामाजिक तत्व जेब कतरों पर नकेल कसने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात
मेला के दौरान टेंपो ट्रक ट्रैक्टर सामान ढोने वाली गाड़ियां हिमाचल सीमा में प्रवेश नहीं करेगी
प्रदीप चंदेल श्री नैना देवी जी
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में कल 29 जुलाई से श्रावण अष्टमी मेला शुरू हो रहा है
जिसके लिए आज पुलिस और होमगार्ड केे जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है
मेला अधिकारी एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा नेे मंदिर के भव्य स्टेडियम में पुलिस ड्यूटीी की ब्रीफिंग की
ए एसपी अमित शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
महिला पुलिस बल भी तैनात की गई है इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इस बार काफी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं
उन्होंने कहा कि अगर मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है तो श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जाएगा और यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 4-5-6 सेक्टर से यात्रियों को छोटे-छोटे जत्थों
में मंदिर भेजा जाएगा ताकि सुव्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालुओं को आराम से माता के दर्शन हो सके
उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वह पुलिस कर्मियों के द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही चलें अपनी यात्रा करें और पुलिस उनकी सहायता हेतु हमेशा तत्पर है