प्रदीप चंदेल : बिलासपुर
पहले नवरात्रे के दौरान न्यास को 15,85,568 रूपए नगद तथा 34ग्राम 800 मिली ग्राम सोना तथा 4 किलो ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई ! इस दौरान न्यास को 50 यूरो भी प्राप्त हुये ! यह जानकारी मेला सह अधिकारी एवम न्यास अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर ने नयना देवी में पत्रकारों को दी उन्होंने कहा कि पहला नवरात्रा शान्ति पूर्वक से सम्पन्न हो गया तथा न्यास ने आज भारी भीड़ के चलते हर काम बखूबी से सम्भाला तथा सारे प्रबंध बेहतर है
नयना देवी नगरपरिषद तथा मन्दिर न्यास एवम जिला प्रसाशन ने यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा है ! पूरे नयना देवी क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस पहरा लगा दिया गया है !नयना देवी मंदिर में आने वाले हर सड़क में चोकसी बढ़ा डी गयी है तथा भाखड़ा डैम केंची मोड़ तथा कोलाँ वाला टोबा में यात्रिओं की जबर्दस्त चेकिंग करने के बाद ही भेजा जा रहा है ! अस्त्र शस्त्र तथा ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है !
नारियल तथा कडाह प्रशाद को अंदर ले जाने पर पूरी पावंदी लगाई गयी है ! यात्रिओं को निकासी रास्ते से मंदिर के लिए भेजा जा रहा तथा पौडियों के रास्ते से यात्रिओं को वापिस भेजा जा रहा है ! इन मेलों में स्पेशल बसों को चलाया गया है जबकि रूट की बसें यथावत चलती रहेगी ! इस मेले में मन्दिर प्रसाशन ने लगभग 80 लंगरों की अनुमति दी है ! यात्रियों को एल ई डी के माध्यम से सूचना उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इसके अतिरिक्त जगह जगह पर सूचना केंद्र स्थापित किये गए हैं स्वास्थ्य की दृष्टी से नयना देवी मेला क्षेत्र में 6 उप स्वास्थ्य केंद्र लगाए गए हैं जो की 24 घंटे लगातार श्रधालुओं की सेवा में रहेंगे ! लगभग110 सी सी टी वी कैमरे हर पहली पर नजर रख रहे हैं तथा बाकी टाकी की सहायता से हर सूचना उपलब्ध करवाई जा रही है न्यास ने 110 लोगों को अस्थाई तोर पर नियुक्त किया है तथा आपात स्तिथि से निपटने के लिए क्यू आर टी गाड़ियां हर वक्त तैयार रहेंगी ! मेला सह अधिकारी राज कुमार ठाकुर तथा डी एस पी पूर्ण चंद ने हर गतिविधि पर तथा हर पहलू पर नजर रखी है तथा क्षण क्षण की सूचनाओं का आदान प्रदान हो रहा है !! रज्जू मार्ग ने भी यात्रियों की सेवा के लिए कमर कस ली है विद्युत् विभाग तथा पानी विभाग को भी सतर्क कर दिया है मेले में सभी प्रबंध चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सभी विभागों ने जिम्मा सम्भाल लिया है तथा समय समय पर हर विभाग सूचना मेला अधिकारी को देते रहेंगे ! बिजली व पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त नजर आई !