बिलासपुर: प्रदीप चंदेल
श्रावण अष्टमी मेला के दौरान होमगार्ड के जवानों ने बचाई श्रद्धालु की जान माता श्री नैना देवी जी के दर्शनों के लिए आए वेयंत सिंह पुत्र श्री निर्मल सिंह पिंड दीडवां उम्र 20साल ज़ि ला संगरूर पंजाब से आए यात्री को अचानक दिल का दौरा पड़ गया-
जिसकी सूचना मंदिर सुरक्षा प्रभारी सीनियर पलाटुन कमांडर रमेश चंद को मिली,सूचना मिलते ही रमेश चंद अपनी टीम सहित भारी बारिश में मौके पर पहुंच कर तुरंत फर्स्ट एड दी,तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे स्ट्रैचर पर उठाकर स्थनीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा इलाज़ जारी है।