प्रदीप चंदेल श्री नयना देवी
गत दिवस नयना देवी के समीपी गाँव भाखड़ा में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित ग्वालथाई द्वारा वितीय साक्षरता केंद्र राज्य सहकारी बैंक घुमारवीं के सहयोग से एक वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ! वितीय साक्षरता केंद्र के समन्वयक ने उपस्थित लोगों को वितीय समावेश के बारे में बताते हुए कहा कि समाज के वंचित असहाय एवम कमजोर वर्ग को कम लागत एवम सही समय पर पर्याप्त मात्रा में ऋण एवम बैंकिंग सेवायें उपलब्ध करवाने की प्रक्रियां को वितीय समावेश कहते हैं तथा वितीय समावेश का उदेश्य गरीब व्यक्तियों को वितीय सेवाओं के दायरे में लाकर गरीबी को अभिशाप से मुक्त करवाना है !
लोगों को बैंक से जोड़ने के फायदे जैसे कि बचत ऋण बीमा धन प्रेषण एवम वितीय सलाह के बारे में भी बताया गया ! शिविर में लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना , प्रधान मंत्री सुरक्षा वीमा योजना एवम प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, पशु पालन , मत्सय पालन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ! राज्य सहकारी बैंक ग्वालथाई के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने लोगों को किसान क्रेडीट कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक किसान जिसकी अपनी भूमी है वह किसान अपना किसान अपना क्रेडिट कार्ड बना सकता है जिसमें 7% साधारण ब्याज की दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है
तथा जो किसान ऋण को समय पर वापिस करेगा उसे 3% व्याज अनुदान दिया जाता है ! इस अवसर पर बैंक सहयोगी देश राज जीत राम सुनील कुमार रवीन्द्र कुमार सहित लगभग 50 लोग उपस्थित थे !