प्रदीप चंदेल,श्री नैना देवी जी
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिती के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से स्थानीय शाखा बस्सी ने डोला गांव में वित्तीय एवम एक दिवसीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। बैंक शाखा प्रबन्धक चम्पा देवी, और कुलबिंदर सिंह, दीपा चौधरी, अनुराधा,सुनील कुमार ने उपस्थित लोगों को डिजिटल लेन देन के बारे हिम पैसा, फोन पे, गूगल पे, भीम ऐप, एवम केन्द्र सरकार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं द्वारा अवगत करवाया गया।
प्रबन्धक ने बताया कि बैंक में चल रही मौजूदा लोन स्कीम जैसे किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, मुख्य मंत्री स्वाब लंबन योजना, और साथ ही बैंक की मियादी बढी हुई दरों से लोगों को अवगत करवाया। उपस्थित लोगो को शाखा प्रबन्धक चम्पा देवी ने कहा कि गूगल पे भीम ऐप फ़ोन पे आदि में होने वाली धोखाधडी से भी बचना चाहिए। और कहा कि बैंक का कोई भी अधिकारी आपसे फ़ोन पर कभी भी आपसे बैंक के कार्ड या फिर अन्य नंबर या ओटीपी की जानकारी कभी भी नहीं मांगता है।
यदि आप को ऐसी कोई भी फ्रॉड कॉल करके आप से ऐसी जानकारी मांगता है तो आप कभी भी उन्हे जानकारी न दे। तथा अपने बैंक में इसकी सूचना दें। बैंक शाखा द्वारा अन्य चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे बताया गया। कैंप में एस एच जी, समूह के प्रधान, सचिव ब सदस्यो ने भाग लिया। इस अवसर पर गांव के लगभग पचास लोगों ने भाग लिया।