विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दृष्टिगत एनडीआरफ होमगार्ड स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
प्रदीप चंदेल,बिलासपुर
नव वर्ष मेला 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पर्यटक माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचेंगे
मौके ट्रेन में किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कैसे किया जाएगा व्यापक जानकारी मुहैया करवाई गई
सबसे पहले एनडीआरफ की टीम ने मंदिर से अपना कार्य शुरू किया और वहां केजुएल्टी को लेकर गुफा के समीप मुख्य कैंप तक पहुंचाया जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक रूप से इलाज किया गया मौके पर विभाग के पूरे बंदोबस्त किए गए थे
इसके उपरांत होमगार्ड के जवानों के द्वारा लंगर भवन की बिल्डिंग से आपदा की स्थिति में श्रद्धालुओं कैसे उतारना है व्यापक कार्रवाई की गई और रस्सी के द्वारा ऊंची बिल्डिंग से व्यक्ति को आपात स्थिति में उतारा गया
इसके अलावा मंदिर न्यास के मात्री शरण यात्री निवास में आगजनी की घटना के चलते वहां पर भी श्रद्धालुओं को किस प्रकार से रेस्क्यू किया जाएगा इसकी मोक ड्रिल की गई और आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया
जबकि वर्ष 2008 में जिस तरह श्रावण मेला के दौरान भगदड़ हुई थी वहां पर भी एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन करके बताया गया
इस प्रकार लोगों को निकालना है और उन्हें कैसे मेन कैंप तक पहुंचाना है इसके बारे में व्यापक जानकारी मुहैया करवाई गई इस मौके पर मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ,कमांडर ड्यूटी जगदीश ठाकुर, मंदिर सहायक अभियंता प्रेम शर्मा एवं कंपनी कमांडर गुरुदेव के साथ बी एम ओ भी मौजूद थे