श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
प्रदीप चंदेल श्री नैना देवी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नववर्ष मेला शुरू हो चुका है, लेकिन नववर्ष मेले के पहले ही दिन श्री नैना देवी में पेयजल की समस्या से स्थानीय लोगों को और श्रद्धालुओं को दो चार हाथ होना पड़ रहा है, पिछले 3 दिनों से यहां पर पेयजल संकट चल रहा है हालांकि नव वर्ष मेला 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक घोषित किया गया है , जिस दौरान जिला प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक सभी विभागों को पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा गया था ।
एक तरफ जहां नव वर्ष का मेला प्रशासन ने घोषित किया है।
व्यापक व्यवस्थाओं की बात की जाती है, लेकिन दूसरी तरफ अगर श्री नैना देवी में मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो सबसे बड़ी मूलभूत सुविधा पेयजल की है ,और पेयजल संकट पिछले 3 दिनों से यथावत बरकरार है।
![]()
नव वर्ष मेला के दौरान प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं इसके अलावा 30 दिसंबर और 1 जनवरी को लाखों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे अगर मूलभूत सुविधाओं का इसी प्रकार हालात रहे तो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां भारी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है ।
हालांकि हालांकि 19 दिसंबर को बिलासपुर में हुई बैठक में जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय ने यह सभी विभागों को निर्देश दिए थे ,कि वह अपनी अपनी व्यवस्था को पुख्ता करें ताकि नव वर्ष मेला के दौरान सुव्यवस्था बनी रहे ।
लेकिन जिस तरह से पेयजल विभाग की व्यवस्था में खामी नजर आई है ,उसका निश्चित रूप से खामियाजा स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है ,
![]()
इस मामले में जब कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग श्री नैना देवी सनी शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि विद्युत विभाग की दिक्कत के कारण यह समस्या आ रही है ।
उनका कहना है कि पिछले 3 दिनों से बिजली की समस्या के चलते पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है , उन्होंने कहा कि अब पुरानी कालाकुंड की स्कीम को भी चालू किया जा रहा है ताकि सभी को पानी मुहैया करवाया जा सके।

