संवाददाता /मोनिका ठाकुर
हिमाचल प्रदेश: राजधानी शिमला के स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के बूस्टर डोस फिर से लगना शुरू होगे। बुधवार से शहर के स्वास्थ्य केंद्रों में यह डोज लगेंगे। दावा किया जा रहा है कि 1 से 2 दिनों के भीतर कोरोना वैक्सीन स्टॉफ शिमला पहुंच जाएगा। इसके बाद वैक्सीन का वितरण करके बाकी जगहों पर भी बूस्टर डोज लगवाने शुरू कर दिए जाएंगे। राजधानी शिमला में कोरोना कि वैक्सीन खत्म है। शहर के डीडीयू में वैक्सीनेशन
केंद्र खुला रहता है, लेकिन टीकाकर नहीं हो रहा है। हालांकि यह स्थिति शहर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी है। लेकिन जिले में रोजाना ओसतन 15से17 लोगों को वैक्सीन लग पा रही है। दावा किया जा रहा है कि करीब 10 लाख वैक्सीन का स्टाफ की मांग की गई है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ गोपाल बेरी ने बताया कि भारत सरकार के समक्ष वैक्सीन खत्म होने का मामला ध्यान में लाया गया है। 2 दिनों में वैक्सीन का स्टाफ पहुंच जाएगा इसके बाद पहले की तरह केंद्र पर बूस्टर डोज लगाए जाएंगे।