संवाददाता /रोहित कौशल
सुंदरनगर : आज कांग्रेस पार्टी सुंदर नगर के के प्रत्याशी पूर्व में रहे मुख्य संसदीय सचिव व विधायक श्री सोहनलाल ठाकुर जी से नई पेंशन स्कीम महासंघ सन्दरनगर ब्लॉक की टीम ने
शिष्टाचार भेंट सुंदरनगर ब्लॉक के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में की, और कॉग्रेस सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के फैसले का स्वागत और धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर विशेष रुप से मंजुला वर्मा महिला विंग अध्यक्ष जिला मंडी, स्वर्ण सिंह मान,देवेंद्र धीमान महासचिव, लीना शर्मा महासचिव महिला विंग, किरण महाजन, आचार्य रौशन c&v यूनियन प्रधान जिला मंडी, ललित पराशर, कपिल, सुधीर सेन, सुरजीत कुमार, नरेंद्र ,देशराज गर्ग व अन्य साथी सम्मिलित रहे।