संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपूर, 16जनवरी :
विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के अन्तर्गत सामाजिक कल्याण संस्था सवारघाट द्वारा एक बैठक का अयोजन गत दिवस ग्राम पंचायत सलोआ के प्रांगण में किया गया। इस बैठक में संस्था के सभी सदस्यों ने भाग लिया। और सभी सदस्यों ने होशियार सिंह ग्राम पंचायत सलोआ के गांव सरन निवासी की बेटी की शादी जो कि 23 तारीख को होनी निश्चित हुई है। उस वेटी की शादी के लिए 11000 हजार की राशि संस्था द्वारा होशियार सिंह को मदद के रुप में भेंट सवरूप दी । यह संस्था इससे पहले भी सामाजिक कार्यों मैं आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की सहयता कई वर्षो से करती आ रही है। अध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि जहां पर भी कोई आर्थिक रूप से गरीब परिवार का हमारी संस्था के ध्यान में मामला आता है। हमारी संस्था की यह कोशिश हमेशा ही रहती है कि उनकी सहायता की जाए।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सन्तोष कुमार , महा सचिव गुरनेत्र सिंह ठाकुर, वित सचिव विनोद कुमार तथा कार्यकारिणी के अन्य गणमान्य सद्स्य उपस्थित रहे।