Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

अजय कुमार ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री हासिल कर किया क्षेत्र का नाम रोशन।

संवाददाता / प्रदीप चंदेल, 17जनवरी

श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत स्वाहण के छोटे से गांव से एक मध्यम वर्ग परिवार पिता कृष्णपाल धीमान और माता रोशनी धीमान के घर पैदा हुए से अजय कुमार ने बीएएमएस की डिग्री पूरी कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।मध्यम परिवार से संबंध रखने वाले अजय कुमार ने अपनी बैचलर ऑफ आयुर्वेदा मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत के साथ हासिल की है। अजय कुमार के पिता कृष्णपाल धीमान केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं तथा हिम लाइव 24 के पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। अजय कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रॉयल पब्लिक स्कूल स्वाहण से पूरी की तथा इसके बाद जमा दो की परीक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण से पूरी की। इसके बाद उन्होंने टेस्ट दिया तो उसका 110वां रेंक आया। और उसकी सिलेक्शन शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चांदपुर में हुई। उसमें उसने साढे पांच वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद अपनी बीएएमएस की डिग्री हासिल की। अजय ने अपनी यह डिग्री अपनी माता पिता को समर्पित की है। अजय के परिजनों का शुरू से ही सपना रहा है कि उनका बेटा डाक्टर बनकर अपने क्षेत्र और गरीब तबके के लोगों की सेवा करे। कोविड के दौरान अजय ने अपनी पढ़ाई घर से ऑनलाइन पूरी की और बाकी समय रोगियों की सेवा में लगाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में अपनी प्रैक्टिस की। अजय के पिता कृष्णपाल धीमान ने बताया कि अजय का बचपन से ही डाक्टर बनने का सपना रहा है जो आज पूरा हुआ है। उन्हें अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं तथा दूसरा बेटा अमित कुमार फार्मासिस्ट के रूप में मल्होत्रा अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *