Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बग्गी चौक की नाली में गंदा पानी रूकने से बनी परेशानी

संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा

नाचन हल्के के बग्गी मे स्वच्छ भारत की पोल खुल रही है। कहने को यह सब अच्छा लगता है कि हमारा इलाका पुर्ण रूप से स्वच्छ है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो यह सब दावे खोखले सावित हो रहे है। बग्गी चौक में सफाई व्यवस्था इस समय पुरी तरह चरमराने से लोगों को परेशान होना पड रहा है। बता दें कि बग्गी चौक के साथ पानी की निकास नाली में बहने वाला गन्दा पानी एक जगह पर इक्टठा होने से परेशानी का सबब बना हुआ है।

जिससे बिमारीयों को फैलने का खतरा पुरी तरह से बना हुआ है। लेकिन इस ओर कोई भी ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। गन्दा पानी एक जगह इक्टठा होने से दुर्गंध फैल रही है। नाली के साथ बने वर्षा शालिका में प्रतिदिन सैकडों राहगिर बैठकर अपनी बसों का इंतजार करते है। मगर नाली से आ रही बदबु के चलते कभी नाक को रूमाल से ढकते है तो कभी सिर की दर्द से सिंर पर हाथ रखते है। लेकिन इस बात से बीबीएमबी प्रशासन पुरी तरह से बेखबर है। राहगिरों का कहना है कि बीबीएमबी प्रबंधन ने लाखों रूपये खर्च कर नाली तो बना दी लेकिन पानी की निकालने के लिए जगह नही बनाई है। जिसके चलते गंदे पानी की निकास नाली पुरी तरह से भर गई है। स्थानिय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते नाली को साफ नही किया गया तो बारिश होने पर यह पानी दुकानों में चला जाऐगा। जिससे स्थानिय दुकानदारों को भारी नुक्सान सहन करना पड सकता है। स्थानिय निवासी प्रवीण शर्मा,राम सिंह,अनिल कुमार,अशोक कुमार,लेख राम समेत दर्जनों लोगों ने बीबीएमबी प्रंबधन से मांग की है कि बग्गी चौक पर बनी गंदे पानी की निकास नाली को साफ सफाई के साथ साथ आगे निकासी के लिए उचित कदम उठाऐं ताकि नाली में गंदा पानी एकत्रित न हो सके।

लोगों की समस्या का स्थाई समाधान करने लिए स्थानीय पंचायत प्रधान से बातचीत की गई थी। इस ओर पंचायत से भी इस् नाली को साफ करवाने की बात की गई है। दोबारा पंचायत के साथ बैठकर बातचीत करने के उपरान्त इसका स्थाई हल निकाल करके लोगों को आ रही समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
एस० पी० शर्मा अधिशाषी प्रंबधन बीबीएमबी प्रंबधन सुंदर नगर।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *