Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जोगिन्दर नगर में विकास कार्यों के कार्यान्वयन में किये हरसंभव प्रयास-डॉ. विशाल शर्मा

निवर्तमान एसडीएम एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों के साथ हुए रू-ब-रू, जीवन में आगे बढ़ने को दिये टिप्स

राजीव बहल,जोगिन्दर नगर

जोगिन्दर नगर के निवर्तमान एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में विभिन्न विकास कार्यों के कार्यान्वयन में हरसंभव प्रयास किये गए हैं ताकि विकास योजनाओं को समयबद्ध पूरा कर आम जन को लाभान्वित किया जा सके। साथ ही कहा कि जोगिन्दर नगर को विश्व पटल पर ले जाने के लिए भी प्रयास किये गए हैं ताकि लोग यहां की संस्कृति, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा यहां के धार्मिक स्थानों से अवगत हो सकें। पूर्व एसडीएम आज एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों से रू-ब-रू हो रहे थे। इस मौके पर कोच गोपाल ठाकुर भी मौजूद रहे।

डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर में बतौर एसडीएम लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल स्मरणीय रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से इस क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किये हैं। उन्होने पूर्व में शुरू की गई विभिन्न पहलों का स्मरण करते हुए कहा कि जोगिन्दर नगर को विश्व पटल पर ले जाने के लिए जहां यहां के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा प्रमुख संस्थानों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है तो वहीं यहां के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक अच्छा स्थान उपलब्ध हो सके इस दृष्टि से पब्लिक लाइब्रेरी को प्रारंभ किया है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस पब्लिक लाइब्रेरी में लगभग 150 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इसके अलावा बतौर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जोगिन्दर नगर रहते हुए यहां के कूड़ा निष्पादन के लिए मच्छयाल में एक हजार किलोग्राम क्षमता के कूड़ा निष्पादन संयंत्र को स्थापित करने का प्रयास किया है तथा जल्द ही लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही सरकार की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को भी समयबद्ध पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखी गई है तथा लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए सोशल मीडिया का भी व्यापक इस्तेमाल करने का प्रयास किया है।
उन्होने कहा कि सरकार ने उन्हे पदोन्नत कर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान का नव दायित्व प्रदान किया है। उसे भी पूरी निष्ठा, लग्र व समर्पण भाव से निष्पादित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि इस क्षेत्र में सरकार के दिशा निर्देशों के तहत नये आयाम स्थापित किये जा सकें। उन्होंने बतौर एसडीएम सहयोग प्रदान करने के लिये संपूर्ण जोगिन्दर नगर उपमंडल की जनता का आभार जताया है तथा कहा कि भविष्य में भी यदि उनके कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई भी मामला उनके पास आता है तो वे उसे प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस बीच उन्होने खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढऩे के लिए अनुशासन में रहकर पूरे सर्मपण भाव के साथ परिश्रम करने की नसीहत दी। साथ ही तय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ नशे जैसी सामाजिक बुराई से भी बचने का आहवान किया। इसके अतिरिक्त स्वयं को समाज के साथ जोडऩे हुए समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आहवान किया।
इससे पहले कोच गोपाल ठाकुर ने डॉ. विशाल शर्मा का स्वागत किया तथा नव दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *