राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
जोगिन्दर नगर में कृष्ण कुमार शर्मा ने आज बतौर एसडीएम कार्यभार संभाल लिया। 2019 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा इससे पहले नगर निगम मंडी में बतौर संयुक्त कमिश्नर तैनात थे। के.के. शर्मा हिमाचल प्रशासनिक सेवा में आने के बाद ठियोग तथा ज्वाली में भी बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बतौर एसडीएम वे जोगिन्दर नगर वासियों के सुख-दुख में शामिल होने का हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों के तहत विभिन्न विकास कार्यों के कार्यान्वयन में भी समयबद्ध कार्य करने का हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का समयबद्ध लाभ सुनिश्चित हो सके। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हे जोगिन्दर नगर वासियों की बतौर एसडीएम सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है तथा क्षेत्र की सेवा करने में वे कोई कमी नहीं रखेंगे।