Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

वितीय एवम डिजिटल एक दिवसीय साक्षरता शिविर गांव धरोट में लगाया गया।

संवाददाता /प्रदीप चंदेल
बिलासपुर, 20 जनवरी :
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिती के द्वारा के सौजन्य से स्थानीय शाखा बस्सी द्वारा गांव धरोट में वित्तीय एवम एक दिवसीय साक्षरता विलेज लेवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बैंक शाखा द्वारा धरोट सोसाइटी प्रांगण में आयोजित किया गया। बैंक शाखा कर्मचारी कुलबिंदर सिंह,सुनील कुमार ने उपस्थित लोगों को डिजिटल लेन देन के बारे हिम पैसा, फोन पे, गूगल पे, भीम ऐप, एवम केन्द्र सरकार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं द्वारा अवगत करवाया गया। कुलविंदर ने बताया कि बैंक में चल रही मौजूदा होम लोन स्कीम ,जैसे किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, मुख्य मंत्री स्वाब लंबन योजना, किसान क्रैडिट पशु पालन एनिमल हस वैंड्री जीवन ज्योति सुरक्षा विमा, स्वास्थ्य बीमा ,और साथ ही बैंक की मियादी बढी हुई दरों से लोगों को अवगत करवाया। और उन्होंने कहा कि वे अपना नॉमिनेशन भी बैंक शाखा में आकर जरूर करवाएं। उपस्थित लोगो को शाखा सहयोगी सुनील कुमार कहा कि गूगल पे भीम ऐप फ़ोन पे आदि में होने वाली धोखाधडी से भी बचना चाहिए। और कहा कि बैंक का कोई भी अधिकारी आपसे फ़ोन पर कभी भी आपसे बैंक के कार्ड या फिर अन्य नंबर या ओटीपी की जानकारी कभी भी नहीं मांगता है। यदि आप को ऐसी कोई भी फ्रॉड कॉल करके आप से ऐसी जानकारी मांगता है। तो आप कभी भी उन्हे जानकारी न दे। तथा अपने बैंक में इसकी सूचना दें। बैंक शाखा द्वारा अन्य चलाई जा रही सभी योजनाओं जैसे होम लोन, व्हीकल लोन, एस एच जी,के बारे बताया गया । कैंप में एस एच जी ग्रुपके प्रधान भी मौजूद रहे। इस अवसर सचिव गुरमेल , रामपाल, माया देवी, हरवंसी, जोगिंदर सिंह, कमल सिंह , रचना देवी, जीत राम, गीता देवी गांव के लगभग पैंतीस से अठतीस लोगों ने भाग लिया।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *