संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर, 21 जनवरी
युवा क्लब चिल्ट ग्राम पंचायत खरक़ड़ी के द्वारा क्षेत्र की ग्रामीण जनता को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की तरफ से जागरूकता शिविर लगाया गया।इस मौके पर युवा क्लब के प्रधान राकेश कुमार ग्राम पंचायत खरकड़ी के उपप्रधान कमल् देव सहगल पत्रकारों को बताया कि नेहरू युवा केंद्र के निर्देशानुसार युवा क्लब चिल्ट और ग्राम पंचायत खरखड़ी के द्वारा स्थानीय लोगों को बैंकों के द्वारा दी जा रही सुविधा और मनरेगा के बारे में व्यापक जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि अभी भी ज्यादातर ग्रामीण लोगों को शुरू की गई योजनाओं के बारे में पता नहीं होता जानकारी नहीं होती इसलिए गांव गांव तक व्यापक जानकारी मिल सके और इसका ग्रामीण लाभ उठा सके।

इसको लेकर यह युवा क्लब और ग्राम पंचायत ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी समय-समय पर इस तरह के जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे ताकि लोगों को व्यापक जानकारी मिलती रहे।


