मुख्य सम्पादक/पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर: सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल सनराइज बॉक्सिंग अकेडमी के बॉक्सर आशीष कुमार ने हरियाणा के रोहतक हिसार में 31दिसंबर से 6जनवरी तक आयोजित सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीता है। गुरुवार को जड़ोल पहुंचने पर युवा बॉक्सर आशीष कुमार का सनराइज बॉक्सिंग एकेडमी के कोच सूरज ठाकुर सहित अन्य बॉक्सर सहित चेयरमैन राजा ठाकुर ने भव्य स्वागत किया गया। आशीष कुमार ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतते हुए अकेडमी अपने गृह क्षेत्र कुल्लू का नाम रोशन किया है।

