संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजवाड़ी के छात्र छात्राओं शुक्रवार को जिला मंडी के एग्रो प्रसंस्कारन् इकाई बाढू का भ्रमण किया गया। जिसमें 9वी कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों को आचार बनाने की विधी बताई गई।

जानकारी देते हुए व्यवसायिक कृषि शिक्षक विवेक कुमारबने कहा कि विद्यालय की ओर से बच्चों को एग्रो औद्योगिक के निदेशक रविंदर कुमार ने बच्चों को आंबला,आम,गाजर,मुली,व अन्य प्रकार के आचार डालने का तरीका बताया। जिसे बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छे व उत्सुकता के साथ सिखा। इस अवसर पर गोरखिया राम,धीरज कुमार,भारती महाजन व स्कूली
मौजूद रहे।

