भाखड़ा माकडी पेयजल सकीम मेंरखे कर्मचारियो को ठेके दार द्वारा पिछले पांच महीनों से नहीं दीया जा रहा वेतन।
संवाददाता /प्रदीप चंदेल
बिलासपुर,2फरबरी
ठेकेदार के द्वारा आउट सोर्सेस कर्मचारियों को सैलरी ना देने के कारण पिछले 2 दिनों से भाखड़ा माकड़ी पेयजल स्कीम बंद पड़ी है ।जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार के द्वारा जल शक्ति विभाग के माध्यम से आउट सोर्स कर्मचारी स्कीमों पर तैनात है लेकिन विडंबना यह है कि ठेकेदार के द्वारा इन कर्मचारियों को पिछले 1 बरस से इनकी सैलरी नहीं दी गई है कर्मचारियों का कहना है कि वह 12 लोग इस स्कीम पर ठेकेदार के द्वारा तैनात किए गए हैं ।लेकिन पहले वाले ठेकेदार ने भी उनकी पेमेंट नहीं दी और अब जो नया ठेकेदार आया है उसने भी पिछले 5 महीनों से पैसे नहीं दिए ।जिसके कारण उन्हें अपने घर बसर करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।और उन्हें भूखे मरने के आसार पैदा हो गए हैं।इसलिए उन सब ने फैसला लिया है कि जब तक उनकी पेमेंट नहीं होती वह सकीम को बंद रखेंगे इसलिए यह स्कीम पिछले 2 दिनों से बंद कर दी है इसमें जब कनिष्ठ अभियंता श्री नैना देवी सनी शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है ।कि इस समस्या के बारे में आगामी कार्रवाई हेतु उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।